Darbhanga airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब मैथिली भाषा में होगा एनाउंसमेंट, लोगों ने PM मोदी को कहा शुक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1187507

Darbhanga airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब मैथिली भाषा में होगा एनाउंसमेंट, लोगों ने PM मोदी को कहा शुक्रिया

अब दरभंगा एयरपोर्ट पर भी लोगों को मैथिली भाषा में सुनने को मिलेगा. जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर मैथिली में उद्घोषणा की जाती है, उसी प्रकार दरभंगा में भी मैथिली में घोषणा की जाएगी. दरभंगा देश का पहला एयरपोर्ट बन गया जहां पर मैथिली भाषा में उद्घोषणा की जाएगी.

(फाइल फोटो)

Darbhanga airport: अब दरभंगा एयरपोर्ट पर भी लोगों को मैथिली भाषा में सुनने को मिलेगा. जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर मैथिली में उद्घोषणा की जाती है, उसी प्रकार दरभंगा में भी मैथिली में घोषणा की जाएगी. दरभंगा देश का पहला एयरपोर्ट बन गया जहां पर मैथिली भाषा में उद्घोषणा की जाएगी. इससे पहले एयरपोर्ट पर जानकारी हिंदी और इंग्लिश भाषा में दी जाती थी लेकिन अब मैथिली में भी जानकारी दी जाएगी. 

लोगों ने जताई खुशी
सोमवार 16मई से एयरपोर्ट पर फ्लाइट और अन्य गतिविधियों की जानकारी मैथिली में अनाउंस की जाएगी. इस नई शुरूआत का लोगों ने खुशी से स्वागत किया है. लोगों द्वारा उनकी स्थानीय भाषा को अहमियत देने की मांग पिछले लंबे वक्त से की जा रही थी. वहीं दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने  केंद्रीय नागर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसकी बधाई दी, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. 

पटना एयरपोर्ट पर भी मैथिली भाषा शुरू करने की मांग
सोमवार से उद्घोषणा शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री बेहद खुश नजर आए और अपनी भाषा को इस तरह सुनकर उन्हें गर्भ महसूस हुआ है. एयरपोर्ट पर लोगों ने मैथिली भाषा सुनने के बाद कहा कि मैथिली बिहार की एकमात्र संवेधानिक भाषा है, जिसे एयरपोर्ट पर सुनकर बेहद अच्छा लग रहा है. लोगों का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर भी मैथिली भाषा में उद्घोषणा शुरू की जानी चाहिए क्योंकि यह बिहार की भाषा है और मैथिली बोलने वाले लोग ज्यादातर पटना एयरपोर्ट से सफर करते हैं. 

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए लोगों ने की सुविधाओं की मांग
इस सूचना को कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेंसडर भी शामिल हैं. उन्होंने भी इस जानकारी को सोशल मीडिया पर सांझा किया. इसके अलावा कुछ लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बढाने की भी मांग की है. लोगों का कहना है कि दरभंगा उड़ान योजना के अंतर्गत अव्वल दर्जे  का एयरपोर्ट होने के बाद भी यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है. इतने पैसों का भुगतान करने के बाद भी लोगों को बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है. कुछ दिनों पहले बेगलुरु की फ्लाइट में खराब सीटों को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. कई वादों के बाद भी एयरपोर्ट की सड़को से सीधे तौर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़िये: बिहार में एक बार फिर हो सकता है बड़ा राजनीतिक बदलाव, RJD को छोड़ कांग्रेस आगे बढ़ने को तैयार!

Trending news