लड़कियां कर रही है तंबाकू का लड़कों से ज्यादा सेवन, रिपोर्ट में सामने आई ये हैरान करने वाली जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1020642

लड़कियां कर रही है तंबाकू का लड़कों से ज्यादा सेवन, रिपोर्ट में सामने आई ये हैरान करने वाली जानकारी

बिहार में युवाओं के बीच तंबाकू का सेवन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. आप को जानकर हैरानी होगी कि लड़कों से ज्यादा लड़कियां इस समय तंबाकू का सेवन कर रही हैं.

लड़कियां कर रही है तंबाकू का लड़कों से ज्यादा सेवन (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में युवाओं के बीच तंबाकू का सेवन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. आप को जानकर हैरानी होगी कि लड़कों से ज्यादा लड़कियां इस समय तंबाकू का सेवन कर रही हैं. 13 से 15 आयु वर्ग में लड़के 6.6 फीसदी जबकि लड़कियां 8 फीसदी किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करना शुरू कर चुकी हैं. इसके अलावा राज्य के 7.3 फीसदी छात्र/छात्राएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. 

इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर साल 27 करोड़ लोग कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं. इस दौरान उन्होंने तंबाकू नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी दी. इसी बीच सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्र ने कहा कि बच्चों व युवाओं को तंबाकू के दुष्परिणामों से बचाने के लिए कोटपा कानून में संशोधन की जरूरत है. इसका राष्ट्रीय औसत 8.5 फीसदी है. 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (health minister mangal pandey) ​ने ग्लोबल यूथ टुबैको (Global Youth Tobacco) ​सर्वे के तहत बिहार से संबंधित रिपोर्ट को जारी किया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता को लेकर शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों में सौ फीसदी, तो ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चों को जानकारी है. 

राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में सभी के सहयोग की जरूरत है. 2010 में राज्य में 53.5 फीसदी लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते थे जो कि 2018 में घटकर 25.9 फीसदी हो गई है. इससे साफ़ है कि तंबाकू के सेवन में कमी आयी है. राज्य के 19 जिले तंबाकू मुक्त घोषित किये जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims 2021: संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

वहीं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने ग्लोबल यूथ टुबैको सर्वे में लड़कों से ज्यादा लड़कियों में तंबाकू उत्पादों की स्वीकार्यता पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से आगे की रणनीति बनने में आसानी होगी. इस कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर, मुंबई के डॉ. नागराजन सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए थे.

 

Trending news