लालू यादव ने कांग्रेस को बताई 'औकात', कहा-उपचुनाव के बाद पिक्चर होगी साफ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1017361

लालू यादव ने कांग्रेस को बताई 'औकात', कहा-उपचुनाव के बाद पिक्चर होगी साफ

राजद सुप्रीमो ने कहा कि जहां-जहां मैंने सभाएं की वहां भारी संख्या में लोग आए और ये बताता है कि जनता मेरे साथ है. उन्होंने दावे के साथ कहा, 'नतीजे आने दीजिए पता चल जाएगा की कौन जीत रहा है.'

लालू यादव ने कांग्रेस को बताई 'औकात', कहा-उपचुनाव के बाद पिक्चर होगी साफ

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों (Bihar byelection) पर कल मतदान होगा, इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने ज़ी मीडिया से खास बात की. इस दौरान लालू यादव के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रहे. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव के बाद नीतीश कुमार का 'पॉलिटिकल डेथ' हो जाएगा.

  1. उपचुनाव में होगा क्लीन स्वीप: लालू यादव
  2. लालू यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शराब-पैसे बांटे जा रहे हैं

लालू यादव ने किया जीत का दावा
राजद सुप्रीमो ने कहा कि जहां-जहां मैंने सभाएं की वहां भारी संख्या में लोग आए और ये बताता है कि जनता मेरे साथ है. उन्होंने दावे के साथ कहा, 'नतीजे आने दीजिए पता चल जाएगा की कौन जीत रहा है.'

'चुनाव प्रभावित करने की कोशिश'
चुनाव आयोग  (Election Commission) द्वारा डीएसपी दिलीप कुमार झा (Biraul DSP Dilip Kumar Jha) के हटाने पर लालू यादव ने कहा कि अधिकारी मतदान प्रभावित करना चाह रहा था, जिससे आरजेडी को हार मिले और जेडीयू की जीत हो इसीलिए निर्वाचन आयोग ने समझा और कार्रवाई की.

'पैसा भी ले लेगा और वोट भी नहीं देगा'
लालू यादव यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि लोगों के रिझाने के लिए साड़ी, पैंसा और शराब बांटा जा रहा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक मंत्री उनका (नीतीश कुमार) बांध तोड़वा-तोड़वा पैसा बांट रहा है. इस दौरान लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे और कहा, 'पैसा भी ले लेगा और वोट भी नहीं देगा, ये मत समझें की जनता पैसा पर बिकेगी.'

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने DSP दिलीप कुमार झा पर लगाए JDU कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप, EC ने हटाया

'चुनाव बाद कांग्रेस को समझ आएगी अपनी स्थिति'
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर लालू यादव ने कहा, 'नेशनल लेवल पर हमारा गठबंधन है. बिहार में कांग्रेस की क्या स्थिति है वो चुनाव के बाद उसको खुद समझ आ जाएगी.'

'नीतश कुमार का होगा पॉलिटिकल डेथ'
राजद सुप्रीमो ने कहा कि अब नीतीश कुमार जा रहे हैं, उनका 'पॉलिटिकल डेथ' होने वाला है. बता दें कि 30 अक्टूबर यानी कल तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. अभी ये सीट जेडीयू के पास थी, लेकिन अब राजद का दावा है कि इस उपचुनाव में वो क्लीन स्वीप करने जा रही है.

Trending news