Gandhi Maidan Blast: धमाके होते रहे और नेता भाषण देते रहे, जानिए गांधी मैदान ब्लास्ट की पूरी Details
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1015646

Gandhi Maidan Blast: धमाके होते रहे और नेता भाषण देते रहे, जानिए गांधी मैदान ब्लास्ट की पूरी Details

Gandhi Maidan Serial Bomb Blast Case:संयोग ये है कि 27 अक्टूबर की ही तारीख NIA की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए मुकर्रर की है. ब्लास्ट के सभी 10 आरोपित अभी बेऊर जेल में बंद हैं. इनमें से पांच को बोधगया ब्लास्ट मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है

Gandhi Maidan Blast: धमाके होते रहे और नेता भाषण देते रहे, जानिए गांधी मैदान ब्लास्ट की पूरी Details

पटनाः Gandhi Maidan Serial Bomb Blast Case: 27 अक्टूबर 2013 की तारीख. वो साल चुनावी सरगर्मियों में सराबोर था. कांग्रेस के हिस्से में बीते ऐसे 10 सालों का पुलिंदा था जो घोटालों डूबे रहे, वहीं अभी-अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर दंगों की आग में झुलस चुका था. अपने प्रचार के साथ भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इसी रोज पटना पहुंचे, जहां गांधी मैदान में वे सत्ता परिवर्तन के लिए हुंकार भर रहे थे. 

  1. एनआईए के विशेष जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में सुनाया जाएगा फैसला
  2. 27 अक्टूबर की तारीख NIA की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए मुकर्रर की है.

धमाको के बाद भी नहीं मची थी भगदड़

मंच से कुछ दूर बाहर की ओर एक विस्फोट हुआ. विस्फोट भले ही कम तीव्रता का हुआ लेकिन आवाज भरपूर थी. मैदान में जुटी भीड़ सन्न. लेकिन, मंच से एक हौसले भरी आवाज आई. अरे कुछ नहीं हुआ-कुछ नहीं हुआ. बच्चे-युवक पटाखा फोड़ रहे हैं. इस बात में इतना दम था कि गांधी मैदान के बाहर, सिलसिले वार ब्लास्ट होते रहे, लेकिन नेता मंच से भाषण देते रहे और लोग अपनी-अपनी जगह पर ही जमे रहे. इस सूझबूझ भरी बात का असर ऐसा हुआ कि बम धमाकों के बावजूद मैदान में भगदड़ की स्थिति नहीं बनी थी. 

जिस तारीख को धमाका, उसी तारीख को फैसला

संयोग ये है कि 27 अक्टूबर की ही तारीख NIA की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए मुकर्रर की है. ब्लास्ट के सभी 10 आरोपित अभी बेऊर जेल में बंद हैं. इनमें से पांच को बोधगया ब्लास्ट मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. गांधी मैदान विस्फोट में पटना से गिरफ्तार इम्तियाज रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो इलाके का रहने वाला है. जांच टीम के अनुसार, इसी के घर पर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची गई थी. जांच टीम का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध शख्स ने खुलासा किया था कि मुजफ्फरनगर दंगे का बदला लेने के लिए ये धमाके किए गए थे.

कब-कब हुए ब्लास्ट
पहला धमाका : सुबह 9:30 बजे : पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 10 के शौचालय में
दूसरा धमाका : सुबह 11:40 बजे : गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के पास
तीसरा धमाका : दोपहर 12:05 बजे : गांधी मैदान के बाहर रीजेंट सिनेमा के पास
चौथा धमाका : दोपहर 12:10 बजे : गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास
पांचवां धमाका : दोपहर 12:15 बजे : गांधी मैदान के दक्षिणी हिस्से में ट्विन टावर के पास
छठा धमाका : दोपहर 12:20 बजे : गांधी मैदान के पश्चिमी हिस्से में स्टेट बैंक के पास
सातवां धमाका : दोपहर 12:45 बजे : गांधी मैदान के बाहर चिल्ड्रेन पार्क के पास

एक नजर में Blast की पूरी डिटेल
27 अक्टूबर 2013 : भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सिलसिलेवार धमाके, 6 से अधिक की मौत, 80 से अधिक घायल
01 नवंबर 2013 : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने संभाली जांच की कमान, दिल्ली के एनआइए थाने में दर्ज की प्राथमिकी
06 अक्टूबर 2021 : पटना की एनआइए कोर्ट में बम धमाकों की सुनवाई पूरी, फैसले के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय
इम्तियाज आलम, अजहरुद्दीन कुरैसी, मुजिबुल्लाह अंसारी, नोमान अंसारी, मो फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम, को किया गया था गिरफ्तार
एनआईए के विशेष जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में सुनाया जाएगा फैसला

यह भी पढ़िएः पटना गांधी मैदान Serial Bomb Blast मामले में फैसला आज

Trending news