बेगूसराय में युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुस्साए परिजनों ने पावर हाउस चौक के पास एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया और पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
Trending Photos
Begusarai: बिहार के बेगूसराय में युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वहीं गुस्साए परिजनों ने पावर हाउस चौक के पास एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया और पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
गले में फंदा डालकर पेड़ से लटकाया
दरअसल, यह मामला बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ला का है. यहां पर एक युवक की चार-पांच बदमाशों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई. उसके बाद युवक के गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक का नाम राजा पोद्दार बताया जा रहा है. जो कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ला का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक बदमाश मृतक राजा पोद्दार को उसके घर से देर रात बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर बाद गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने किया एनएच 31 जाम
इस हत्या के बाद परिजनों ने नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास एनएच 31 को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मृतक के पिता लालबाबू पोद्दार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी के रहने वाले अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया है. परिजनों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि रात को ही अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था. लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.