बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम ने शहरों में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1492901

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम ने शहरों में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान मुक्त चलाया. इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान को तोड़ा गया. साथ ही साथ अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमित वाहनों को जिला प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया.

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम ने शहरों में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान मुक्त चलाया. इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान को तोड़ा गया. साथ ही साथ अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमित वाहनों को जिला प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया. इस दौरान ट्रैफिक चौक पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया और दुकानदारों में दुकान टूटने से हड़कंप मच गया. 

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान
जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा या अतिक्रमण मुक्त अभियान ट्रैफिक चौक से लेकर पूरे शहर में चलाया गया. जेसीबी के माध्यम से दुकानों को तोड़कर हटाया जा रहा है. वहीं दुकानदार अपनी दुकान टूटते देख कर रोने को बेबस है. 

अभियान के दौरान दिखाया जा रहा तानाशाही रवैया
हालांकि इस कार्रवाई के बीच प्रशासन को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है. दरअसल, लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा तानाशाही रवैया दिखाया जा रहा है. लोगों के जीविका का सहारा दुकानदारी ही है. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पहले उन लोगों की व्यवस्था नहीं की गई और जबरन दुकानों को तोड़ दिया गया. वहीं प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस के माध्यम से दुकान हटाने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई. जिसके कारण से जेसीबी के माध्यम से दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है. 

डीएसपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान 
इस दौरान सदर डीएसपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस मौके पर बेगूसराय सदर प्रखंड के सीओ दीपक कुमार ने बताया कि फुटकर दुकानदारों के द्वारा जबरन सड़क पर अवैध अतिक्रमण बना रखा था. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और जाम की समस्या हमेशा शहर में बनी रहती थी. इसी को देखते हुए आज भी जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. 
इनपुट- जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- नवादा निकाय चुनाव में हुए बवाल पर आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव

Trending news