Begusarai News: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए दोस्त की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1845928

Begusarai News: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए दोस्त की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Begusarai Crime: बेगूसराय में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.

Begusarai News: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए दोस्त की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना बखरी थाना क्षेत्र के चब्बी गांव की है. 

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के विथान के रहने वाले रामचंद्र महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र महतो पंजाब में रहकर ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करते थे, लेकिन पिछले 1 वर्ष से बीमारी की वजह से वह अपने गांव में ही रह रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्र महतो का बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी के रहने वाले सिबन महतो से तकरीबन 10 वर्षों से दोस्ती चली आ रही थी. 

परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को रामचंद्र महतो को सिबन महतो की पत्नी ने फोन कर बताया कि उनके और उनके पति के बीच कुछ विवाद हो गया है. उसे सुलझाने के लिए आपकी आवश्यकता है. इसी सूचना के आलोक में रामचंद्र महतो अपने दोस्त के विवाद को सुलझाने के लिए उसके घर पर पहुंचे थे जहां पर यह वारदात हुई. 

परिजनों के अनुसार गोली किसने और क्यों मारी इस बात से परिजन अभी भी अनभिज्ञ हैं. घटना के बाद रामचंद्र महतो को प्राथमिक इलाज के लिए विथान ले जाया गया था. वहीं से परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली. तत्पश्चात परिजन विधान पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में रामचंद्र महतो की मौत हो गई. फिलहाल बखरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इनपुट- जितेन्द्र चौधरी

यह भी पढ़ें- Buxar News: बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की फिसली जुबान, बक्सर को बताया 'बनारस'

Trending news