सावधान! विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले में अवैध वसूली, बाबा परिहस्त गिरोह के 10 गुर्गे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1773621

सावधान! विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले में अवैध वसूली, बाबा परिहस्त गिरोह के 10 गुर्गे गिरफ्तार

Sawan 2023: एसपी ने कहा कि बाबा परिहस्त के इशारे पर ही अपराधी दुकानदारों से पैसे वसूलते थे और जितनी रकम रंगदारी के जरिये वसूली जाती थी, उसे ये आपस में बांट लेते थे. मामले में नगर थाने में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बाबा परिहस्त गिरोह के 10 गुर्गे गिरफ्तार

Sawan 2023: झारखंड के देवघर में चल रहे विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले में कारोबारियों से हथियार के बल पर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुख्यात बाबा परिहस्त गिरोह के दस गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और आठ गोलियां भी बरामद की हैं. इन पर श्रावणी मेले में शिवगंगा के आसपास लगे दुकानों से रंगदारी मांगने का आरोप है. 

इस बार मेला 4 जुलाई को शुरू हुआ

देवघर के श्रावणी मेले में देश के विभिन्न इलाकों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु और सैलानी आते हैं. इस बार मेला 4 जुलाई को शुरू हुआ है, जो अगले दो महीने तक चलेगा. मेले में एक करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दावा किया कि मेले में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद बंदोबस्त किया गया है. सूचना मिली थी कि अपराधियों का एक गिरोह कारोबारियों को हथियारों का भय दिखाकर अवैध वसूली कर रहा है. पकड़े गये सभी अपराधी बाबा परिहस्त गिरोह के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें:कांवड़ियों के वेश में आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला, आईबी ने बिहार पुलिस को किया अलर्ट

रकम रंगदारी के जरिये वसूली जाती

गिरफ्तार आरोपियों में राम मंदिर रोड निवासी सोनू केसरी, शिक्षा सभा चौक निवासी जय गिरी, बिलासी टाउन निवासी जय बहादुर थापा, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार चौबे, सनवेल बाजार निवासी शिवम केसरी, राहुल केसरी, पांडेय गली निवासी अमित केसरी, बाबा मंदिर निवासी राहुल परिहस्त, सारवां के रायबंध निवासी चंदू राउत और रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी सूरज पोद़्दार के नाम शामिल हैं. एसपी ने कहा कि बाबा परिहस्त के इशारे पर ही अपराधी दुकानदारों से पैसे वसूलते थे और जितनी रकम रंगदारी के जरिये वसूली जाती थी, उसे ये आपस में बांट लेते थे. मामले में नगर थाने में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

ये भी पढ़ें: कांवरियों के भेष में चार अपराधियों ने की लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

(इनुपट: आईएएनएस एसएनसी/एबीएम)

Trending news