Kesaria Police Petroling: मोतिहारी पुलिस की पेट्रोलिंग का अद्भुत नमूना सामने आया है. जिले के केसरिया थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम पेट्रोलिंग के नाम पर मुखिया जी के घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर खुद गायब हो जाती है. यहां तक कि गाड़ी का ड्राइवर भी गायब मिलता है. जांच के बाद सर्किल पुलिस ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दी है.
Trending Photos
Motihari Police: मोतिहारी में गश्ती के नाम पर पुलिस के गायब रहने का दिलचसल मामला सामने आया है. बिहार सरकार ने त्वरित कानूनी मदद पहुंचाने के लिए डायल 112 की शुरुआत की थी. प्रत्येक थाना को 112 के नाम पर नई गाड़ी के साथ तमाम संसाधनों से लैस किया गया है पर मोतिहारी के केसरिया थाना की 112 की गश्ती गाड़ी रात में ड्यूटी के बजाय एक मुखिया के दरवाजे पर खड़ी रहती है और गश्ती दल गायब रहता है. ऐसा लगता है कि रात में केसरिया थाना की गाड़ी गश्ती के बजाय मुखिया जी के घर की रखवाली करती रहती है और उसे ही अपनी ड्यूटी समझती है.
READ ALSO: पटना में दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस से छात्र का अपहरण, उड़ गए पुलिस के होश
मामला तब उजागर हुआ, जब मोतिहारी के नए एसपी स्वर्ण प्रभात को किसी ने सूचना कि कि केसरिया थाने की गाड़ी रात में इलाके में गश्त करने के बजाए मुखिया जी के दरवाजे पर खड़ी रहती है, जबकि कागजों में पुलिस की गश्ती जारी रहती है. सूचना मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने रात करीब 12 बजे केसरिया के सर्किल इंस्पेक्टर को जाँच करने का जिम्मा सौंपा था. एसपी से निर्देश मिलने के बाद जब सर्किल इंस्पेक्टर मुखिया जी के दरवाजे पर पहुंचे तो वहां एक नही, दो-दो 112 की गश्ती गाड़ी लगी हुई थी और पुलिस पार्टी गायब थी.
गायब होने वालों में गश्ती पदाधिकारी सहित सिपाही से लेकर ड्राइवर सभी शामिल थे. मुखिया जी के दरवाजे पर खड़ी गश्ती गाड़ी को देखकर सर्किल इंस्पेक्टर ने एसपी को तस्वीर के साथ अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी, जिसके बाद एसपी ने दोनों गाड़ी के गश्ती पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. एसपी ने चकिया के एसडीपीओ से 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट भी तलब किया है.
READ ALSO: हाथ में हथियार लेकर बार बालाओं के साथ कर रहा था डांस, अचानक चली गोली और फिर...
स्थानीय लोगों की मानें तो मुखिया जी के दरवाजे पर कोई पहली बार गश्ती गाड़ी नहीं लगी थी, बल्कि यहां पर अकसर गश्ती दल की गाड़ी लगती रही है. सामने स्थित महाराजा जाँच घर के सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि केसरिया थाने का सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन ऐसे लोगों का रोज थाना पर घंटों बैठने की तस्वीर भी देखी जा सकती है.
एसपी स्वर्ण प्रभात के सख्त रवैये को देखकर मोतिहारी के चौक चौराहों पर अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि थाने की सुस्ती और लापरवाही अब बीते दिनों की बात हो गई है. केसरिया के कई लोगों का कहना है कि थाने पर तीन अनाधिकृत व्यक्तियों की लगभग रोज बैठकी लगती है. केसरियावासियों की मांग है कि लगे हाथ इस बात की भी जांच हो जाए कि कौन है जो रोज दिन भर थाने पर बैठकी लगाते हैं. क्या उसके बैठने पर थाना अध्यक्ष की सहमति रहती है?
READ ALSO: शराब तस्करों का दुस्साहस तो देखिए! SSB जवानों को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया
अब आधी रात में भी एसपी के जांच के बाद मोतिहारी के लापरवाह पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुद काम करने वाले एसपी हमेशा काम ही खोजेंगे. जिले में पिछले दो सप्ताह के क्राइम का उद्भेदन और पुलिस की कारवाई देख लीजिए. ज्यादातर उद्भेदन मात्र 24 घंटे में हुआ है. क्या ऐसा पहले कभी हुआ है?
रिपोर्ट: पंकज कुमार