BPSC TRE Results 2023: 2 नवंबर को इतने शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, जानें न्यू अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1930916

BPSC TRE Results 2023: 2 नवंबर को इतने शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, जानें न्यू अपडेट

BPSC TRE Results 2023: बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली की तैयारी तेज कर दी है. इस बार 1 लाख 18 हजार शिक्षकों की बहाली होगी.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में अब जल्द ही नए शिक्षक मिल सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी 1 लाख 20 हजार 336 विद्यालय अध्यापकों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेंगे. इस खबर के बाद लाखों छात्रों में फिर से खुशी की लहर दौड़ गई. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हर जिले से निर्धारित संख्या में स्कूल शिक्षक आएंगे. यह डीएम तय करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में कुल 25 हजार शिक्षक आएंगे. साथ ही बचे हुए शिक्षक अपने जिले में ही रहेंगे. उनको जिलाधिकारी 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा प्रमंडलीय मुख्यालयों में प्रमंडलीय आयुक्त को नियुक्ति पत्र बांटने की अपील की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक बहाली का कट ऑफ जारी, जानें कितना सामान्य और आरक्षित श्रेणी में अंतर

अन्य राज्यों के 14 हजार अभ्यर्थी 
बता दें कि बीपीएससी की तरफ से चयनित कुल 1 लाख, 20 हजार 336 में लगभग 14 हजार दूसरे प्रदेशों के हैं. यह सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं. साथ ही झारखंड, हरियाणा और अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी नियुक्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें:बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

 

Trending news