Pooja Singhal Case: IAS पूजा सिंगल मामले में कल भी लगभग 9 घंटे तक जारी रही ED की पूछताछ, मिले कई कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1199956

Pooja Singhal Case: IAS पूजा सिंगल मामले में कल भी लगभग 9 घंटे तक जारी रही ED की पूछताछ, मिले कई कनेक्शन

ED inquiry: बड़े ओहदे और ऊंचे रसूख के चलते झारखंड की ब्यूरोक्रेसी और सत्ता के गलियारे की अहम किरदार रहीं सीनियर आईएएस पूजा सिंघल का ठिकाना अब रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल है.

(फाइल फोटो)

Ranchi: ED inquiry: बड़े ओहदे और ऊंचे रसूख के चलते झारखंड की ब्यूरोक्रेसी और सत्ता के गलियारे की अहम किरदार रहीं सीनियर आईएएस पूजा सिंघल का ठिकाना अब रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल है. कम से कम अगले 14 दिन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में एक सामान्य कैदी की तरह काट रही हैं.  जहां उनकी पहचान पूजा सिंघल के बजाय कैदी नंबर 1187 के रूप में होगी. मनी लांड्रिंग मामले में उन्हें ईडी ने बीते 11 मई की शाम को गिरफ्तार किया था और उन्हें इस जेल में एक रात गुजारनी पड़ी थी. 

हुए कई दस्तावेज हासिल
निलंबित IAS पूजा सिंघल मामले में ED की दबिश लगातार बनी हुई है. हालाँकि पूजा सिंघल और उनके CA सुमन सिंह होटवार जेल में कैद हैं.  ED ने लगातार कार्रवाई करते हुए पूजा सिंघल और उनके CA को रिमांड में लेकर काफ़ी पूछताछ की है.  जिसके बाद से अहम दस्तावेज़ मिले और ED कड़ी दर कड़ी ऊन लोगों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है.

6 ठिकानों पर छापेमारी
ED की टीम हाल ही के दिनों में पूजा सिंघल की निशानदेही पर विशाल चौधरी के कई ठिकाने पर छापेमारी की है. विशाल चौधरी के ठिकानों में राँची के 6 और बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक स्थान पर छापेमारी हुई है.  ED को पास विशाल चौधरी के पास से कई अहम दस्तावेज मिले थे. उसके इशारे पर ईडी छानबीन और भी तेज हुई है. 

24 घंटों से हो रही पूछताछ
जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश घर पहुंच कर लगातार कई ठीकानों पर छापेमारी की है.  हरमु स्थित आवास या वसुंधरा अपार्टमेंट में घंटो ई॰डी॰ की टीम ने लगभग देर रात तक छापेमारी की और पूछताछ भी की.  जिसके बाद ई॰डी॰ को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.  24 घंटे से ज्यादा तक ईडी की टीम ने  कल लगभग 9घंटे तक पूछताछ की है. उनसे पूछताछ कर कई जानकारी जुटा प्रेम प्रकाश से जुटाने की कोशिश हो रही है. 

ये भी पढ़िये: Gayaji festival: गयाजी महोत्सव को अश्विनी चौबे ने दी सौगात, होगा बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण

Trending news