Weather News: बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी, विभाग ने नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar935451

Weather News: बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी, विभाग ने नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील

Bihar Weather Update: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के अपील की है. 

बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने अलर्ट जारी कर राज्य के कई क्षेत्रों में भारी वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorms) दी है. विभाग ने नवादा जिला के कौआकोल, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट जारी कर इन क्षेत्रों के लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. 

इसके अलावा जमुई जिला के जमुई, खैरा, सिकंदरा, अलिगंज, बरहट, गिधौर, सोनो, प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के लोगों के लिए शाम 05:00 तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Weather News: बिहार के इन जिलों में भारी वज्रपात का अलर्ट, विभाग ने लोगों को किया सावधान

बता दें कि बिहार में वज्रपात को रविवार को भी आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया था. रविवार को विभाग ने जमुई के लक्ष्मीपुर, गिदहौर, झाझा, बाराहाट, जमुई सदर, खैरा, सोनो, मुंगेर के संग्रामपुर बांका के बेलहर और कटोरिया में भी भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खेत खलिहान में काम कर रहे लोग खुले में हो तो किसी सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में जाएं और पेड़ के नीचे बिल्कुल भी ना रुके.

Trending news