Chaitra Navratri 2023 Date: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्र, नौ दिन तक रखें माता के व्रत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1602092

Chaitra Navratri 2023 Date: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्र, नौ दिन तक रखें माता के व्रत

Chaitra Navratri 2023 Date:इस साल नवरात्रि तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है. इस कारण 21 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं, जो 30 मार्च को रामनवमी के साथ समाप्त होंगे. 

Chaitra Navratri 2023 Date: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्र, नौ दिन तक रखें माता के व्रत

Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इन चार नवरात्रों में दो मुख्य होती हैं चैत्र और शारदीय नवरात्रि. वहीं फाल्गुल माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन कर अगले दिन चैत्र प्रतिपदा पर रंगों की होली होती है. तभी से नए माह का शुभारंभ हो जाता है. इस साल चैत्र महीने की शुरुआत 8 मार्च 2023 से हो चुकी है और ये महीना 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. 

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास साल का अंतिम मास और चैत्र साल का पहला महीना होता है. चैत्र माह में नवरात्र, रामनवमी, पापमोचनी एकादशी, हनुमान जयंती जैसे कई बड़े और महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं. माना जाता है कि नवरात्रि में नियमों की पालना करने से ईश्वर जल्दी प्रसन्न होते हैं. साथ ही उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. 

इस दिन से शुरु हो रही है नवरात्रि
इस साल नवरात्रि तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है. इस कारण 21 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं, जो 30 मार्च को रामनवमी के साथ समाप्त होंगे. 

नवरात्रि का पूरा कैलेंडर
(पहला दिन) - 22 मार्च 2023, बुधवार, प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री की पूजा 
(दूसरा दिन) - 23 मार्च 2023, गुरुवार, द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 
(तीसरा दिन) - 24 मार्च 2023, शुक्रवार, तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा की पूजा 
(चौथा दिन)- 25 मार्च 2023, शनिवार, चतुर्थी तिथि, मां कूष्मांडा की पूजा 
(पांचवा दिन)- 26 मार्च 2023, रविवार, पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता की पूजा
(छठा दिन)- 27 मार्च 2023, सोमवार, षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी की पूजा
(सातवां दिन) - 28 मार्च 2023, मंगलवार, सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि की पूजा
(आठवां दिन) - 29 मार्च 2023, बुधवार, अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा
(नौंवा दिन) - 30 मार्च 2023, गुरुवार, नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री की पूजा
(दसवां दिन) - 31 मार्च 2023, शुक्रवार, दशमी तिथि, विजयादशमी, विसर्जन

यह भी पढ़ें- Bihar BSEB Board 10th 12th Result 2023 LIVE: जल्द जारी होगा 12वीं बिहार बोर्ड का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक पर देखें परिणाम

Trending news