Independence Day 2022: गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्‍वजारोहण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1303047

Independence Day 2022: गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्‍वजारोहण

बिहार में आज आजादी की प्लैटिनम जुबली मनाई जा रही है. इस दौरान लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. पटना में सुबह से ही मौसम खुशगवार बना हुआ है. यहां तेज़ हवाओं के साथ-साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राज्य का मुख्‍य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान हो रहा है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में आज आजादी की प्लैटिनम जुबली मनाई जा रही है. इस दौरान लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. पटना में सुबह से ही मौसम खुशगवार बना हुआ है. यहां तेज़ हवाओं के साथ-साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राज्य का मुख्‍य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने सुबह नौ बजे ध्‍वजारोहण किया. 

इससे पहले उन्‍होंने परेड का निरीक्षण किया था. वहीं समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं. ध्‍वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गई. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से आम आदमी का समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. सुरक्षा को देखते हुए 51 स्‍थानों पर 85 मजिस्‍ट्रेट एवं पु‍लिस की तैनाती भी की गई है. किसी भी आपातकाल हालात के लिए  जिला प्रशासन का कंट्राेल रूम सक्रिय है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवासीय परिसर में ध्‍वजारोहण किया.

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शुभकामनाएं दी हैं. 

CM नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि, "76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि  आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आज़ादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

Trending news