कोरोना के खिलाफ बिहार सरकार की पहल, इस वेबसाइट पर मिलेगी खाली बेड की पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891680

कोरोना के खिलाफ बिहार सरकार की पहल, इस वेबसाइट पर मिलेगी खाली बेड की पूरी जानकारी

Bihar News: बिहार राज्य के सभी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी देने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट तैयार किया है. मरीजों को यहां खाली बेड के बारे में जानकारी दी जाएगी.
 

बिहार में अब वेबसाइट पर कोविड के खाली बेडों की जानकारी मिलेगी (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इस महामारी से निपटने के लिए अपने स्तर पर कई प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ऐसी ही अच्छी पहल अस्पतालों (Hospital) में उपलब्ध बेड के बारे में जानकारी देने के लिए भी किया गया है. 

जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी देने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट तैयार किया है. किसी भी कोविड पेशेंट के परिजन गंभीर अवस्था में अपने मरीज को लेकर अस्पताल जाने से पहले इस वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि किस अस्पताल में बेड खाली है. 

इसके बाद अपनी सुविधा अनुसार मरीजों के परिजन उस अस्पताल में मरीज को भर्ती कर सकते हैं. बिहार सरकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार के किस हॉस्पिटल में कितने बेड खाली हैं, कितना ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, कितने आईसीयू हैं और उनमें कितने खाली हैं. इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने ट्वीट कर CM नीतीश को दी सलाह, बोले- अप्रोच बदलिए वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है
 
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि इन सभी सूचनाओं की दैनिक जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी. इसे मरीज के परिजन आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बिहार सरकार द्वारा लांच इस वेबसाइट की यूआरएल ( https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied ) पर क्लिक कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12604 नए मामले सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिए कुल 100328 सैंपल जांचे गए थे. इस समय राज्य में कोरोना संक्रमण के 94275 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा,  पटना में कोरोना के सर्वाधिक 1837 नए मामले और गया में 769 व भागलपुर में 654 मामले सामने आए हैं. राज्य में लगातार रिकवरी रेट कम होता जा रहा है. 

यही वजह है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने हर तरह से लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महामारी से निपटने के लिए देर ही सही लेकिन काफी तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Trending news