Trending Photos
पटना: Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बातचीत की. बीएसएफ कश्मीर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रीनगर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर तैनात बीएसएफ कश्मीर के जवानों के साथ बातचीत की'.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार ने प्रदेश के इन अधिकारियों की दशहरे में कर दी दीपावाली
बीएसएफ ने कहा कि गृह राज्य मंत्री ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में सैनिकों के अटूट समर्पण की सराहना की. राय ने इस बीच मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले का दौरा किया और 19 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा विकास कार्यों की आधारशिला रखी.
MoS (Home) Nityanand Rai visited the forward areas of Srinagar and interacted with BSF troops deployed at LoC. He applauded their unwavering dedication and professionalism in safeguarding the nation's borders: Kashmir Frontier, Border Security Force (BSF) pic.twitter.com/1aviuUoypk
— ANI (@ANI) October 20, 2023
इनपुट- भाषा