Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी को लेकर आमने-सामने आई बीजेपी-जेडीयू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2069476

Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी को लेकर आमने-सामने आई बीजेपी-जेडीयू

Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह को लेकर जदयू और भाजपा ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. लेकिन, अब इस कार्यक्रम को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई है. दोनों पार्टियों के इस विवाद का कारण मिलर हाईस्कूल का वह मैदान है, जहां इस कार्यक्रम का आयोजन होना है.

फाइल फोटो

पटना: Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह को लेकर जदयू और भाजपा ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. लेकिन, अब इस कार्यक्रम को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई है. दोनों पार्टियों के इस विवाद का कारण मिलर हाईस्कूल का वह मैदान है, जहां इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. जहां भाजपा की तरफ से 24 जनवरी को यहां कार्यक्रम करने की घोषणा की गई है. ऐसे में भाजपा का आरोप है कि उन्हें ग्राउंड पहले आंवटित किया गया है, आरोप है कि जदयू के लोग जबरन मैदान पर कब्जा करना चाहते हैं, ताकि हमलोग कोई कार्यक्रम नहीं कर सकें.  

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश का पाला बदलना, NDA में भी ला सकता है भूचाल!

वहीं इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोगों के द्वारा इस मैदान को पहले से ही बुक कर लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि 2023 नवंबर में ही उनकी पार्टी ने कार्यक्रम के लिए इस मैदान को बुक कर लिया था.  

अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोगों का इतना स्तर नहीं गिरा है की कोई पॉलिटिकल पार्टी प्रोग्राम कर रही हो और हम लोग उसको रोकें. हम ना किसी पॉलिटिकल पार्टी से डरते हैं और ना हम लोग किसी पॉलिटिकल पार्टी से भय खाते हैं. हमारे पूंजी नीतीश कुमार हैं. ब्रांड नीतीश जिन्होंने काम किया है. कर्पूरी जी के शताब्दी वर्ष के लिए हम लोगों ने बुकिंग किया है. वहां पैसा जमा किया है. जिसका 2023 का एप्लीकेशन पड़ा हुआ है. 

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने CM नीतीश कुमार को चेतावनी दे दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुंडागर्दी से सरकार नहीं चला सकते. सत्ता में रहकर लोकतंत्र की हत्या न करें. BJP पहले ही मिलर स्कूल ग्राउंड  24 तारीख के लिए बुक कर चुकी है. मिलर स्कूल मैदान में BJP कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अब मिलर हाई स्कूल में और रविवार को 12:00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. 

Trending news