Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी के अकले चुनाव लड़ने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. वहीं, झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव 2024 में जरूर जीतेंगे.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए बना इंडिया गठबंधन का किला अब दरकता नजर आ रहा है. इसकी बनागी देखने को तब मिली जब ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया. दरअसल, झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की. इसके बाद अब झारखंड के सियासी हलकों में बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन पर चुटकी ले रही है. दूसरी, तरफ महागठबंधन इस रणनीति का हिस्सा बताते हुए आगे सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहा है.
महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन-बीजेपी
बीजेपी से लोहरदग सांसद सुदर्शन भगत ने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. जहां स्वार्थ टकराएगा आपस में फूट होगी और महागठबंधन में वैसा ही हो रहा है. आने वाले चुनाव से पहले सभी पार्टियों अलग हो जाएगी.
2024 में जरूर जीतेंगे-मंत्री मिथलेश ठाकुर
मंत्री मिथलेश ठाकुर का मामले पर कहना है कि अभी तमाम चीज शुरू हुई है. आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम फिरका परस्त ताकतों का मुकाबला कर 2024 में जरूर जीतेंगे.
हम बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेकेंगे-कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि महागठबंधन का हर फैसला रणनीति का हिस्सा है. बीजेपी को पेट में क्यों दर्द हो रहा है? आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहेगा और हम बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेकेंगे.
ये भी पढ़ें:ठंड से बच्चों की मौत हो रही, डीएम और केके पाठक लड़ रहे हैं, विजय सिन्हा का बड़ा आरोप
बता दें कि इंडिया ब्लॉक को बुधवार (24 जनवरी) को बड़ा झटका लगा, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया कि वे राज्य में अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मैंने बहुत सारे प्रस्ताव दिए, पर कोई प्रस्ताव नहीं माना गया. अब तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है. इस तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तरह से लोकसभा चुनाव में अकेले जाने की घोषणा कर दी है.
रिपोर्ट: धीरज ठाकुर