झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट 13 जून को जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली थी. इस साल झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत से ज्यादा है. इस साल जहां 98.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.
Trending Photos
JAC 11th Result 2023 : झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट 13 जून को जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली थी. इस साल झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत से ज्यादा है. इस साल जहां 98.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.53 प्रतिशत था.
रांची में 96.65 प्रतिशत छात्र 11वीं की परीक्षा में पास
झारखंड की राजधानी रांची में 96.65 प्रतिशत छात्र 11वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. झारखंड 11वीं के रिजल्ट में कोडरमा 99.74 प्रतिशत के पहले नंबर पर है. वहीं, हजारीबाग 99.50 प्रतिशत के दूसरे और बोकारो 99.34 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.
परीक्षा में इस साल 9984 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे
झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा में इस साल 9984 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. इसमें 5418 लड़के हैं और 4566 लड़कियां हैं. इस साल पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 98.28 प्रतिशत है. जबकि पिछले साल 94.46 प्रतिशत लड़किया ही पास हुई थीं. इस साल पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 98.01 है. जबकि पिछले साल 92.54 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
ये भी पढ़ें : jacresults.com JAC 11th Result Live:झारखंड बोर्ड 11वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें डिटेल
पास होने वालों की संख्या 361615 है
इस बार कुल 368402 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. पास होने वालों की संख्या 361615 है. झारखंड बोर्ड परीक्षा में इस साल 98.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. कुल 378376 स्टूडेंट ने इस साल अफना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल 17 से 19 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में 3.5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. बता दें कि झारखंड बोर्ड 11वीं परीक्षा में पिछले साल 93.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.