बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार का औचक निरीक्षण, हुई वार्डों और भोजन की गुणवत्ता की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2193929

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार का औचक निरीक्षण, हुई वार्डों और भोजन की गुणवत्ता की जांच

Ranchi News in Hindi: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में  स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के भारत निर्वाचन आयोग किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोना चाहता है.

(फाइल फोटो)

Ranchi:Ranchi News in Hindi: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में  स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के भारत निर्वाचन आयोग किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोना चाहता है. इसी कड़ी में  देर रात रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल तथा अस्पताल आदि की जांच की गई. 

टीम में शामिल रहें ये अधिकारी

इस टीम में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, रांची- राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची- उत्कर्ष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, नगर- के.वी. रमन, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2-अरविंद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सदर- संजीव कुमार बेसरा के अतिरिक्त 06 थाना प्रभारी-सह- पुलिस निरीक्षक - कोतवाली, सदर थाना, लोअर बाजार थाना, बरियातु थाना, सुखदेव नगर थाना तथा यातायात थाना प्रभारी कोतवाली भी शामिल थे. जेल में छापेमारी के लिए पदाधिकारियों के अलावा 140 पुरुष तथा 20 महिला आरक्षी भी शामिल रहे

नहीं बरामद हुई कोई आपत्तिजनक वस्तु

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में अलग-अलग 16 टीम बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल तथा अस्पताल आदि की जांच की गई. निरीक्षण के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारा के जेलर एवं जेल सुपरीटेंडेंट उपस्थित रहे, जिनसे उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय कारा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर तथा कैदियों से मुलाकाती की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.

आगे भी होता रहेगा औचक निरीक्षण

गौरतलब है कि उक्त निरीक्षण आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के संदर्भ में किया गया. भविष्य में भी केंद्रीय कारा में औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा.

TAGS

Trending news