बीजेपी ने नियुक्त किए 4 राज्यों के केंद्रीय पर्यवेक्षक, अमित शाह को मिली UP की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11124835

बीजेपी ने नियुक्त किए 4 राज्यों के केंद्रीय पर्यवेक्षक, अमित शाह को मिली UP की जिम्मेदारी

चार राज्यों में से यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी को बहुमत हासिल है जबकि गोवा में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. गोवा में छोटे दलों के साथ मिलकर बीजेपी आसानी से सरकार बना लेगी और ऐसे में किसी तरह की चुनौती सामने आने वाली नहीं है.

बीजेपी ने नियुक्त किए 4 राज्यों के केंद्रीय पर्यवेक्षक, अमित शाह को मिली UP की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: चार राज्यों को विधान सभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब बीजेपी ने सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है. पांच राज्यों में हुए चुनाव में पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्य बीजेपी के कब्जे में आ गए हैं. यूपी में उसे प्रचंड जीत मिली है. वहीं उत्तराखंड और मणिपुर में भी सरकार की वापसी हुई है. इसी तरह गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

  1. चार राज्यों के पर्यवेक्षक हुए तय
  2. अमित शाह को यूपी की जिम्मेदारी
  3. गोवा के लिए तोमर की नियुक्ति

अमित शाह को UP का जिम्मा

अब बीजेपी ने इन राज्यों में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेताओं को राज्यों में भेजा जाएगा और मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव को लेकर BJP ने कर दिया बड़ा ऐलान, इन नेताओं की पहले ही हो गई छटनी

उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह मणिपुर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू पर्यवेक्षक बनकर जाएंगे. गोवा में नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इन सभी राज्यों में गोवा सबसे अहम है क्योंकि 40 सदस्यीय विधान सभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिली है लेकिन 20 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई है.

गोवा में BJP सबसे बड़ी पार्टी

गोवा विधान सभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन चार दिन बीत जाने पर भी भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. चुनावों में बीजेपी ने 40 सदस्यीय विधान सभा में सबसे ज्यादा 20 सीट पर जीत हासिल की थी. तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो सदस्यों ने पहले ही भाजपा को अपना समर्थन दिया है, ऐसे में बीजेपी आसानी से सरकार बना सकती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news