देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार को घेरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज (बुधवार को) दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) पर बीजेपी (BJP) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार को घेरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आज (बुधवार को) दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) की और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण का दोष किसानों पर थोपना सही नहीं है.
बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण को लेकर जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी सुनवाई हो रही है. प्रदूषण जिस प्रकार से हमारे बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य पर एक कुठाराघात कर रही है, तब स्वाभाविक है कि इसमें राजनीतिक को दर किनार करते हुए हम सभी को एक हो जाना चाहिए. बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली से ही ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है और अगर देश का कोई राज्य सर्वाधिक प्रदूषण से ग्रसित है तो वो दिल्ली है.
ये भी पढ़ें- यूपी विधान सभा चुनावों से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए चार MLC
संबित पात्रा ने कहा कि पराली को लेकर बहुत चर्चाएं हुईं कि किस प्रकार पराली से सर्वाधिक प्रदूषण फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली के विषय में बहुत कुछ कहा है. दिल्ली में होने वाले प्रदूषण के लिए सीएम केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है तो सबसे ज्यादा प्रदूषण तो पंजाब और हरियाणा में होना चाहिए. लेकिन दिल्ली की हवा की क्वालिटी ज्यादा खराब है, ऐसा क्यों?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि हम ऑडिट कराकर देखें क्या कि आप कितनी आमदनी करते हैं?
LIVE TV