Rahul Gandhi USA Visit: 2024 में BJP को हराया जा सकता है बशर्ते... राहुल गांधी ने यूनिवर्सटी ऑफ कैलिफोर्निया में बताया फार्मूला
Advertisement
trendingNow11718736

Rahul Gandhi USA Visit: 2024 में BJP को हराया जा सकता है बशर्ते... राहुल गांधी ने यूनिवर्सटी ऑफ कैलिफोर्निया में बताया फार्मूला

Lok Sabha Election: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सैन फ्रांसिस्को के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) पर भी तंज कसा. कई मुद्दों पर बोलते हुए कांग्रेस नेता लगे हाथों 2024 के आम चुनावों के लिए बीजेपी को हराने का फॉर्मूला भी बता डाला.

Rahul Gandhi USA Visit: 2024 में BJP को हराया जा सकता है बशर्ते... राहुल गांधी ने यूनिवर्सटी ऑफ कैलिफोर्निया में बताया फार्मूला

Rahul Gandhi speech at Silicon Valley Campus University of California: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमेरिका में हैं. इस बीच उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों से मुलाकात करते हुए कई मुद्दों पर बात की है. अपने इस लंबे चौड़े भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पीएम मोदी पर तंज कसा. हाल ही में कर्नाटक की जीत से गदगद लग रहे राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सकता है. राहुल गांधी ने अपने विक्ट्री मंत्र के बारे में बताते हुए भारत की सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील भी की है.

2024 में राहुल का मास्टर प्लान

राहुल गांधी ने अमेरिका में बसे लोगों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश की सरकार बदलने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि दिल्ली की सत्ता पर बैठी बीजेपी को हराया जा सकता है अगर विपक्ष 'ठीक से गठबंधन' बनाकर उसे सही तरह से घेरने का काम करे.  मंगलवार को सांताक्रूज स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सिलिकॉन वैली कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मॉडरेटर और दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से बीजेपी की कमजोरियों और खामियों को देख सकते हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वो बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.

बीजेपी हमारे मैकेनिज्म को समझ नहीं पाई: राहुल

राहुल गांधी ने कर्नाटक की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बड़ी जीत के लिए लंंबे समय से काम कर रही थी और बीजेपी, पूरे इलेक्शन के बीच कांग्रेस के इस पूरे इलेक्शन मैकेनिज्म को भांप ही नहीं पाई. इसलिए वो कर्नाटक में बुरी तरह से हारी और कर्नाटक की जीत का जो निचोड़ था भारत जोड़ो यात्रा से निकला था. राहुल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश की गई. राहुल ने आरोप लगाया कि पुलिस का इस्तेमाल कर उनकी यात्रा को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन जनता का साथ मिला और वो कुछ नहीं कर पाए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news