अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने पार्टी प्रवक्ताओं से की बात, इन मुद्दों पर की चर्चा
Advertisement
trendingNow1504325

अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने पार्टी प्रवक्ताओं से की बात, इन मुद्दों पर की चर्चा

भाजपा मानती है कि हवाई हमले के विषय ने चुनावी विमर्श में उसके राष्ट्रवाद के मुद्दे को अहमियत प्रदान की है. हालांकि, इस बैठक पर पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रविशंकर प्रसाद तथा पार्टी प्रवक्ताओं की बुधवार को हुई एक बैठक में बालाकोट हवाई हमले और मोदी सरकार के विकास एजेंडे पर चर्चा हुई. 

आधिकारिक सूत्रों ने इसे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का एक हिस्सा बताया . उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ गठबंधन को आम लोगों के बीच चर्चा का विषय तय करने मदद पहुंचाने के लिए नियमित संवाद है. 

भाजपा मानती है कि हवाई हमले के विषय ने चुनावी विमर्श में उसके राष्ट्रवाद के मुद्दे को अहमियत प्रदान की है. हालांकि, इस बैठक पर पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

(इनपुट- भाषा)

Trending news