तेलंगानाः इंटर परीक्षा गड़बडी को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन
Advertisement
trendingNow1521295

तेलंगानाः इंटर परीक्षा गड़बडी को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन

तेलंगाना भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी की न्यायिक जांच की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. 

बीजेपी इंटर परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग कर रहा है. (फाइल फोटो)

हैदराबादः तेलंगाना भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सोमवार से यहां अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. पार्टी ने रविवार को कहा, 'भाजपा को लगता है कि पूरी प्रक्रिया में सुधार किए जाने की जरुरत है. अभी तक 23 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है.' 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने यहां पत्रकारों से कहा, 'भाजपा इसका तार्किक निष्कर्ष चाहती है और इसलिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण यहां पार्टी कार्यालय में सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. हमारी मांग है कि इसकी जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराई जाए.' 

माध्यमिक परीक्षा के नतीजों पर हंगामे के बाद तेलंगाना सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की समिति पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह दोषियों को बचाने की कोशिश है. 

परीक्षा में फेल होने या खराब अंक लाने के कारण 20 से अधिक छात्रों के कथित तौर पर आत्महत्या करने का दावा करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले एक विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मामले की न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की. 

नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी के बाद समिति नियुक्त की गई. नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों, अभिभावकों, छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने व्यापक आलोचना की. परीक्षाएं इस साल फरवरी और मार्च में हुई थीं और नतीजे 18 अप्रैल को घोषित किए गए. 

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव को नतीजों की घोषणा में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तेलंगाना कांग्रेस, तेदेपा, टीजेएस और भाकपा ने शनिवार को एलान किया कि वे बोर्ड के 'कुप्रबंधन' के विरोध में 29 अप्रैल को टीएसबीआईई कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे.

टि्वटर पर सवालों का जवाब देते हुए रामा राव ने कहा, 'हमारे राज्य के हर व्यक्ति की तरह मैं भी दुखी हूं. जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. अब सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.' 

उन्होंने कहा, 'मैं भी पिता हूं और मैं उन लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.' 

पत्रकारों से यहां बातचीत में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तेलंगाना प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को होने वाले ‘चलो इंटरमीडिएट बोर्ड’ प्रदर्शन का समर्थन करती है.

शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस बीच, विपक्षी पार्टी के नेताओं ने शहर में कुछ छात्रों के परिवार के सदस्यों से रविवार को मुलाकात की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news