Budget 2021: पहली बार बही-खाता से छूटा पीछा, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मेड इंडिया टैबलेट से पेश किया बजट
Advertisement
trendingNow1839450

Budget 2021: पहली बार बही-खाता से छूटा पीछा, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मेड इंडिया टैबलेट से पेश किया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस बार संसद में बजट (Budget 2021) पारंपरिक बही-खाते की जगह टैबलेट से पेश किया, जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया (Made in India) है और डिजिटल इंडिया का एक संकेत भी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वदेशी टैब से बजट पेश किया.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार (1 फरवरी) संसद में बजट पेश किया. ये बजट कई मायनों में खास है और इतिहास में पहली बार बजट (Budget 2021) पूरी तरह से पेपरलेस है. बजट भाषण और दस्‍तावेज सॉफ्ट कॉपी में ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं.

  1. निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट
  2. मेड इन इंडिया टैबलेट से पेश किया बजट
  3. बजट भाषण ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं

वित्त मंत्री ने मेड इंडिया टैब से पेश किया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने हाथ में मेड इन इंडिया (Made in India) टैबलेट लेकर वित्‍त मंत्रालय से बाहर निकलीं. निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बही-खाते की जगह टैबलेट से पेश किया, जो डिजिटल इंडिया का एक संकेत भी है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस है और इसलिए वित्त मंत्री टैबलेट के जरिए बजट पेश किया. बजट पेश करने से पहले Zee News से एक्सक्लूसिव बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बजट (Union Budget 2021) मेड इन इंडिया टैबलेट में पेश किया जाएगा.

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- Budget से पहले आज से लागू हो गए 10 बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर

Budget 2019 में बदला था चमड़े का ब्रीफकेस

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2019 में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और बजट के बही-खाते लाल कपड़े में लेकर संसद पहुंची थीं. यह उनका पहला बजट था.

ऐप पर मिलेंगे बजट 2021 के सभी अपडेट

बजट 2021 के लिए Union Budget Mobile App लॉन्च किया गया है, जहां आप बजट देख सकते हैं. भारत सरकार के इस ऐप को आप गूगल ऐप स्टोर (Google App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप स्टोर में जाकर Union Budget टाइप करें. जिस ऐप के नीचे NIC eGov Mobile Apps लिखा हो उसे डाउनलोड कर लें. आप इस ऐप को सीधे www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

VIDEO

Trending news