कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद Parvovirus ने बढ़ाई टेंशन, इस शहर में मिले केस
Advertisement
trendingNow1856456

कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद Parvovirus ने बढ़ाई टेंशन, इस शहर में मिले केस

पर्वो वायरस (Canine parvovirus) एक खतरनाक संक्रामक वायरस है. अगर इसका उपचार नहीं हो पाया तो जानलेवा हो सकता है. इस वायरस को इसलिए खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि यह बड़ी आसानी से कुत्तों में फैल जाता है. 

 

फाइल फोटो.

कानपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus), बर्ड फ्लू (Bird flu) और अब पर्वो वायरस (Canine parvovirus). बर्ड फ्लू के बाद अब पर्वो वायरस की दस्तक से उत्तर प्रदेश के कानपुर में हड़कंप मचा हुआ है. इसके घातक असर से 8 कुत्तों ने दम तोड़ दिया है. 8 मृत कुत्तों में से दो के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी आंतें सड़ गई थीं और मौत से पहले कुत्तों ने खून की उल्टी की थी.

खतरनाक संक्रामक वायरस

पर्वो (Canine parvovirus) एक खतरनाक संक्रामक वायरस है. यह पिल्लों और कुत्तों में एक संक्रामक जीआई बीमारी का कारण बनता है. अगर इसका उपचार नहीं हो पाया तो प्राणघातक हो सकता है. इस वायरस को इसलिए खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि यह बड़ी आसानी से कुत्तों में फैल जाता है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर के भतरगांव ब्लॉक के क्योंटारा गांव में इस वायरस के संक्रमण से कुत्तों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. उसी गांव में कुछ हफ्ते पहले बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: फिर डराने लगा कोरोना, असम में हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर जांच जारी रहेगी

क्या है बचाव का उपाय?

पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम संक्रमित कुत्तों में व्यवहार परिवर्तन के बारे में जानने के लिए गांव का दौरा कर रही है. उनका कहना है कि वायरस मुख्य रूप से आंतों को प्रभावित करता है. पशुचिकित्सक सर्वेंद्र सचान ने कहा कि पर्वो वायरस (Parvovirus) बड़े जानवरों को प्रभावित नहीं करता है, लेकिन कुत्तों के लिए घातक साबित होता है. टीम में एक अन्य पशु चिकित्सक, ओ.पी. वर्मा ने कहा कि कुत्तों को वायरस से बचाने के लिए जन्म के तीन महीने के भीतर आवश्यक टीका दिया जाना चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news