अनिल देशमुख रिश्वत केस में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई के हत्थे चढ़ा बिचौलिया
Advertisement
trendingNow11018789

अनिल देशमुख रिश्वत केस में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई के हत्थे चढ़ा बिचौलिया

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से जुड़े रिश्वत केस में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है. इससे पहले हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख को इस मामले में नोटिस पर राहत देने से साफ इनकानर कर दिया था. 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की संलिप्तता वाले रिश्वत मामले में एक कथित बिचौलिए को हिरासत में लेकर सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने संतोष जगताप को रविवार सुबह ठाणे से गिरफ्तार किया. सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि वह पिछले महीने गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद जांच से बच रहा था. सीबीआई ने अगस्त में कथित बिचौलिए जगताप के ठिकानों पर छापा भी मारा था और 9 लाख रुपये बरामद किए थे.

  1. अनिल देशमुख रिश्वत केस में CBI का एक्शन
  2. रिश्वत केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी 
  3. बिचौलिया संतोष जगताप CBI के हत्थे चढ़ा

क्या है मामला?

बता दें, सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अपने आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर इस साल 21 अप्रैल को एनसीपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद FIR दर्ज की थी. इस FIR के आधार पर ही ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की.

देशमुख चल रहे हैं फरार

बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग कस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर रखा है. देशमुख जांच में शामिल होने के लिए ईडी के नोटिस का कोई जवाब नहीं दे रहे थे, न ही अपने बयान दर्ज करा रहे थे इसके बाद ED ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट देशमुख को ईडी या सीबीआई द्वारा दंडात्मक कार्रवाई से किसी भी तरह की अंतरिम सुरक्षा देने से साफ इनकार कर चुका है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने किया समीर वानखेड़े का बचाव, नवाब मलिक को लगाई फटकार

हाई कोर्ट भी दे चुका है झटका

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुंबई हाई कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस और भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ जारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को खारिज करने का अनुरोध करने वाली याचिका भी खारिज हो चुकी है. शुक्रवार को अदालत ने कहा था कि देशमुख यह साबित करने में असफल रहे हैं कि एजेंसी उनके खिलाफ दुर्भावना से कार्रवाई कर रही है. 

(इनपुट: भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news