अंडरवर्ल्ड ने बदला अपने हवाला कारोबार का ठिकाना, सामने आया चाइना कनेक्शन
topStories1hindi488045

अंडरवर्ल्ड ने बदला अपने हवाला कारोबार का ठिकाना, सामने आया चाइना कनेक्शन

भारत के खिलाफ कई हरकतें करने वाला पड़ोसी देश चीन भी बिना हिचके अंडरवर्ल्ड की खूब मदद कर रहा है.

अंडरवर्ल्ड ने बदला अपने हवाला कारोबार का ठिकाना, सामने आया चाइना कनेक्शन

मुंबई: दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, रवि पुजारी, छोटा शकील, इकबाल मिर्ची समेत गुरू साटम जैसे गैंगस्टर अब तक दुबई, शारजाह मस्कट, ओमान जैसे खाड़ी देशों का हवाला के लिए इस्तेमाल करते आए हैं. अब तक इनके गुर्गे देश के किसी भी कोने से पैसों को पहले खाड़ी देश भेजते थे और वहां पर हवाला ऑपरेटर इनकी काली कमाई को इन तक पहुंचाते थे लेकिन मुंबई पुलिस के सुलझाए एक ताजा मामले के मुताबिक अंडरवर्ल्ड ने अपना हवाला का ठिकाना अब बदल दिया है. अब हवाला ऑपरेट करने के लिए खाड़ी देशों के बजाय चीन उनकी पसंदीदा जगह बन चुका है. भारत के खिलाफ कई हरकतें करने वाला चीन भी इन्हें निःसंकोच मदद कर रहा है.


लाइव टीवी

Trending news