अगरतला एयरपोर्ट: इनके कदमों पर CISF की नजर, दो विदेशी पहुंचे सलाखों के पीछे
topStories1hindi506182

अगरतला एयरपोर्ट: इनके कदमों पर CISF की नजर, दो विदेशी पहुंचे सलाखों के पीछे

बांग्‍लादेश मूल के दोनों आरोपी अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले सीआईएसएफ ने उन्‍हें गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिया है. 

नई दिल्‍ली: देश के 61 एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ की निगाहें इन दिनों मुसाफिरों की चाल पर टिकी हुई हैं. सीआईएसएफ के जवान, मुसाफिरों की चाल और कदम रखने के तरीकों को पढ़कर संभावित खतरे या गैरकानूनी गतिविधियों को भांपने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार (12 मार्च) को इसी कवायद के तहत सीआईएसएफ ने अगरतला एयरपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए दोनों शख्‍स सोने की तस्‍करी के इरादे से अगरतला एयरपोर्ट पहुंचे थे. ये दोनों अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले सीआईएसएफ ने उन्‍हें गिरफ्तार कर कस्‍टम के हवाले कर दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news