दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 9 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा
Advertisement
trendingNow11030104

दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 9 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरूवार की सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.

दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 82 प्रतिशत आंकी गई.

बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल बोले- यमुना सफाई के लिए 6 एक्शन प्वॉइंट तैयार,2025 में खुद लगाऊंगा डुबकी

 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 9 बजे, 362 पर रहा. पीएम 2.5 का लेवल 200.

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (Air Quality Early Warning System) के अनुसार, दिल्ली-एनसीटी पर हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है, लेकिन 18 और 19 नवंबर को यह 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगी.

(इनपुट IANS से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news