बिहार चुनाव: महागठबंधन में फूट! कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1786245

बिहार चुनाव: महागठबंधन में फूट! कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने दिया ये बड़ा बयान

बिहार चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है, गठबंधन को लेकर लिए गए निर्णय में विलंब के कारण अपेक्षित फायदा नहीं मिल पाया है. अब आत्मचिंतन की जरूरत है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बिहार चुनाव परिणाम (Bihar Election Result 2020) आए कुछ ही दिन बीते हैं कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल दल के नेताओं की तरफ से नसीहतों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की नसीहत दी है.

  1. बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम के बाद तारिक अनवर का बयान

    तारिक अनवर बोले- 'हार की जिम्मेदारी हमारी भी'

    'कांग्रेस आलाकमान चिंतित, आत्मचिंतन की  है जरूरत'
     

गठबंधन को लेकर निर्णय लेने में हुई देरी?
कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने कहा है, राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ है. अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के चुनावी प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करने को लेकर कांग्रेस (Congress) आलाकमान गंभीर है और आने वाले समय में कारणों का पता लगाया जाएगा.

‘हमारी भी जिम्मेदारी’
कटिहार से कई बार लोकसभा सदस्य रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बिहार में बदलाव का माहौल बन चुका था. हम इसका पूरा लाभ नहीं उठा पाए. हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस 70 सीट पर लड़ी है तो कम से कम 50 फीसदी सीटें जीतेगी. लेकिन हम 19 पर रुक गए. इससे थोड़ा झटका लगा. अगर महागठबंधन की सरकार नहीं बनी तो थोड़ी जिम्मेदारी हम लोगों की भी है.’

आत्मचिंतन की जरूरत
अनवर ने इस बात पर जोर दिया, ‘आलाकमान और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पूरा सहयोग मिला लेकिन कहीं न कहीं हमारी कमजोरी रही है. अगर कमजोरी नहीं होती तो 35-40 सीटें मिलतीं. आगे इसका विश्लेषण होगा कि क्या वजह रही है कि प्रदर्शन ऐसा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘आत्मचिंतन होना चाहिए, हमने भी अपनी तरफ से मांग की है. मुझे लगता है कि आलाकमान भी इसको लेकर गंभीर है.’

‘गलती दोहराने से बचना होगा’
प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘ अभी इतना जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते. कहीं न कहीं विफलता है. उसकी हमें पहचान करनी है ताकि आने वाले साल में होने जा रहे चुनाव में इनको दोहराने से बचा जाए. हम चाहते हैं कि चुनाव में शामिल लोगों, उम्मीदवारों और जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों से बातचीत करके पता किया जाए कि कहां गलती हुई.’ महागठबंधन के इस प्रदर्शन के पीछे का मुख्य कारण उन्होंने गठबंधन की प्रक्रिया में देरी बताया.

VIDEO

‘आगे की करें तैयारी’
अनवर ने कहा, ‘ अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. यह बात बिल्कुल सही है कि इस चुनाव में बिहार में जो कमियां रही हैं उनसे सीख लेने की जरूरत है. हमें पहले से तैयार रहना चाहिए. अगर हमें गठबंधन में जाना है तो हमें इसकी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.’

‘AIMIM से निपटने के लिए रणनीति की जरूरत’
क्या बिहार में कांग्रेस की क्षमता 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ कांग्रेस के हिस्से में 70 सीटें आईं और कांग्रेस की क्षमता 70 सीटों पर लड़ने की थी. यह कह सकते हैं कि हमारी रणनीति या प्रचार अभियान में कहीं न कहीं कमी रह गई और कुछ और भी कारण रहे होंगे जिससे जो परिणाम अपेक्षित था वो नहीं आया.’ साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम के नुकसान पहुंचाने पर कहा, इससे निपटने के लिए कांग्रेस को रणनीति बनानी होगी.

राहुल बन सकते हैं फिर से अध्यक्ष
राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष बनने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘राहुल जी को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्हें तैयार होना है. हमें राहुल जी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली. ऐसे नेता कम होते हैं जो हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देते हैं और उस पर अडिग रहते हैं. यह सब हम सबके लिए एक सीख है.’

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news