कांग्रेस नेता उदित राज ने कुंभ मेले पर उठाए सवाल, पूछा- 'सरकारी खर्च पर आयोजन क्यों'
Advertisement
trendingNow1766260

कांग्रेस नेता उदित राज ने कुंभ मेले पर उठाए सवाल, पूछा- 'सरकारी खर्च पर आयोजन क्यों'

उदित राज ने धार्मिक शिक्षा का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकारी पैसे से किसी भी धर्म की पढ़ाई नहीं की जानी चाहिए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) पर सवाल उठाए हैं. उदित राज ने पूछा है कि सरकारी खर्च पर कुंभ मेले का आयोजन क्यों कराया गया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कुंभ मेले पर 4 हजार 200 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए?

उदित राज ने धार्मिक शिक्षा (Religious Education) का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकारी पैसे से किसी भी धर्म की पढ़ाई नहीं की जानी चाहिए न ही इससे धार्मिक कर्मकांड हों. सरकार का कोई धर्म नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लोन मोराटोरियम पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 'इनकी दिवाली आपके हाथ में'

उदित राज ने कहा,  'इलाहबाद के कुंभ मेले पर यूपी सरकार द्वारा 4200 करोड़ रुपए का खर्च नहीं करना चाहिए था.'

बता दें कि इससे पहले असम के शिक्षा मंत्री हेमन्ता बिस्वा सरमा ने भी धार्मिक शिक्षा को लेकर घोषणा की है कि अब उनके राज्य में चल रहे सभी मदरसों को और संस्कृत स्कूलों को सामान्य स्कूलों में बदल दिया जाएगा. इसके अलावा मदरसों पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी नए स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news