COVID-19 से रिकवरी के 3 महीने बाद ही लगेगी Vaccine, NEGVAC के सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow1903411

COVID-19 से रिकवरी के 3 महीने बाद ही लगेगी Vaccine, NEGVAC के सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

NEGVAC ने सिफारिश की थी कि कोरोना महामारी से रिकवरी के तीन महीने बाद ही मरीजों को वैक्सीन लगा देनी चाहिए. इस सिफारिश को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है.

COVID-19 से रिकवरी के 3 महीने बाद ही लगेगी Vaccine, NEGVAC के सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से रिकवरी के 3 महीने बाद ही वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दे दी है. नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर दिए गए सुझाव पर ये फैसला लिया है. 

रिकवरी के 3 महीने बाद वैक्सीन

नए नियम के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के 3 महीने बाद वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे में वे मरीज जो वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उन्हें रिकवरी के 3 महीने बाद ही कोरोना की दूसरी डोज दी जाएगी. वहीं बच्चे को दूध पिला रही महिलाएं भी अब वैक्सीन लगवा सकेंगे. NEGVAC की सुझाव पर चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी भी दे दी है.

ये भी पढ़ें:- ‘बंद रखें एम्बुलेंस के सायरन’, डर का माहौल खत्म करने के लिए सरकार की रिक्वेस्ट

प्लाजमा थेरेपी के बाद भी 3 महीने में लगेगा टीका

इसके अलावा कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीज, जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) दी गई थी, वे भी 3 महीने बाद ही वैक्सीन की डोज ले सकते हैं. हालांकि किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों (जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU में एडमिट होने की जरूरत है) को वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए. 

VIDEO-

वैक्सीनेशन के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्त दान

नए नियम के अनुसार, कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में थमने लगा कोरोना का कहर, 6 फीसदी से नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

वैक्सीन लगावने से पहले टेस्ट की जरूरत नहीं

इसके अलावा अब वैक्सीन लगवाने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की अनिवार्यता को भी सरकार ने खत्म कर दिया है. हालांकि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन दिए जाने का मामला अभी विचाराधीन है. NTAGI इस पर अभी विचार कर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news