Delhi Covid Cases Update: बुधवार को दिल्ली में 3846 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 235 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9427 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोविड-19 के 3846 नए मरीज मिल हैं, जो 5 अप्रैल के बाद एक दिन में मिले वाले केसों की सबसे कम संख्या है.
नए मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी 5.78 फीसदी पर आ पहुंच है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या भी 50,000 से घटकर अब 45,047 पर आ गई है, जो 13 अप्रैल के बाद सबसे कम है. हालांकि राहत की बात ये रही कि एक दिन में 9427 मरीज कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Delhi reports 3846 new #COVID19 cases, 9427 recoveries and 235 deaths.
Total cases 14,06,719
Total recoveries 13,39,326
Death toll 22,346Active cases 45,047 pic.twitter.com/rYzlllNtpe
— ANI (@ANI) May 19, 2021
ये भी पढ़ें:- ‘बंद रखें एम्बुलेंस के सायरन’, डर का माहौल खत्म करने के लिए सरकार की रिक्वेस्ट
डेथ केस की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 235 मरीजों की मौत हो गई है जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल या क्वारंटीन सेंटर में चल रहा था. इसी के साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22346 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 14,06719 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 13,39,326 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 45047 मरीज अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं. बाकी मरीजों की महामारी की वजह से मौत हो गई है.
LIVE TV