Coronavirus: 35 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 73 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1675028

Coronavirus: 35 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 73 लोगों की मौत

देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1147 हो गई है. 

Coronavirus: 35 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 73 लोगों की मौत

नई दिल्ली: लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. लेकिन कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 43 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1993 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1147 हो गई है. 

- देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8889 हो गई है. रिकवरी रेट 25.36% है. 

- महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़कर 9915 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 583 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 432 पहुंच गई है.

- मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7061 हो गई है. पिछले एक दिन में 20 लोगों की कोरोना से मौत ने हड़कंप मचा दिया है.

- मुंबई में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पाट धारावी में कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 369 हो गई है. अब तक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 35 सौ के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए. 

- गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता मिली है. 40 मरीज कई दिनों के इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुए. डिस्चार्ज होने के बाद ताली बजाकर उनकी विदाई की गई. 

लाइव टीवी

Trending news