Haryana, Karnataka में बढ़ा लॉकडाउन, UP के कुछ जिलों को मिली छूट, जानें अपने राज्‍य की स्थिति
Advertisement
trendingNow1910169

Haryana, Karnataka में बढ़ा लॉकडाउन, UP के कुछ जिलों को मिली छूट, जानें अपने राज्‍य की स्थिति

देश में कोरोना वायरस संक्रमण में कुछ कमी आते देखकर यूपी में कम संक्रमण वाले जिलों को छूट देने का ऐलान किया गया है. वहीं दिल्‍ली, मप्र समेत कई राज्‍यों ने 1 जून से प्रतिबंधों में ढील देने का मन बना लिया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कुछ राज्‍य सरकारों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं कुछ राज्‍य जून महीने की पहली तारीख से कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी (UP) में सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कम संक्रमण वाले जिलों को छूट देने की बात कही है. कुछ ही देर में छूट को लेकर मुख्‍य सचिव दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं. वहीं हरियाणा के मुख्‍मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्‍य में 7 जून तक लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दे दिए हैं. 

  1. कम संक्रमण वाले जिलों को यूपी में छूट मिलेगी
  2. हरियाणा में बढ़ाई गई है लॉकडाउन की मियाद
  3. दिल्‍ली और मध्य प्रदेश में छूट देने की तैयारी 

शिक्षण संस्‍थान रहेंगे बंद

सीएम खट्टर ने घोषणा की है कि अगले 7 दिनों तक यहां ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत दुकानें खुलेंगी.  शिक्षण संस्‍थान 15 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही राज्‍य में रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता (दोनों या माता-पिता में से कोई एक) को खो चुके बच्‍चों को राज्‍य सरकार मुख्‍यमंत्री बाल सेवा योजना के जरिए आर्थिक मदद देगी. इस योजना के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों और किशोरों को मदद दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat 30 May: पीएम के मन की बात में देश की चुनौतियों पर चर्चा, फ्रंटलाइन योद्धाओं से सीधा संवाद

दिल्‍ली में मिलेंगी ये छूट 

यहां 7 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि 31 मई से यहां अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू होगी. इसके तहत इंडस्ट्रियल एरिया में कैंपस के अंदर मैन्‍यूफेक्‍चरिंग करने की छूट होगी. इसके अलावा साइट्स पर कंस्‍ट्रक्‍शन का काम भी चल सकेगा.

कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन 

कर्नाटक गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हमें 30 जून तक कोविड की रोकथाम के उपायों का पालन करने के संबंध में भारत सरकार से सामान्य दिशा-निर्देश मिले हैं. वहीं 7 जून तक मौजूदा प्रतिबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा. इस मामले पर आखिरी निर्णय लेने के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा कुछ दिनों में मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग करेंगे. 

इन राज्‍यों ने बढ़ाया लॉकडाउन

महाराष्ट्रः यहां 15 दिन के लिए यानी 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ना तय है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि इस बाद लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिल सकती है.

झारखंडः यहां 3 जून तक लॉकडाउन रहेगा. यहां तीसरी बार है लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

राजस्थानः यहां भी 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा लेकिन 1 जून से थोड़ी छूट मिलेगी. 

पश्चिम बंगालः यहां 16 मई से 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून की शाम तक के लिए कर दिया गया है. साथ ही लॉकडाउन में छूट देने की बात अब तक नहीं कही गई है. 

तमिलनाडुः यहां भी 7 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान फल, सब्जी और किराने की दुकानें भी बंद रहेंगी. 

केरलः यहां 9 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

इन राज्यों में छूट देने की तैयारी

मध्य प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रकिया शुरू होगी हालांकि, नाइट कर्फ्यू और रविवार को जनता कर्फ्यू पहले की तरह लगाया जाएगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में तो 31 मई से कई छूट दी जा रही हैं. सुबह 9 बजे से शाम 5 तक सभी दुकानें खोलने की इजाजत रहेगी. हालांकि शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खोली जाएंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news