Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में रहने वालों के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी राहत की खबर सामने आई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 हजार से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ऐसा 715 दिन बाद हुआ है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) के कारण 13 लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 913 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1316 संक्रमित बीमारी से रिकवर हुए. भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के 12 हजार 597 एक्टिव केस हैं. 714 दिन के बाद भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 13 हजार से कम हुई है.
India's daily #COVID19 cases drop below 1000 after 715 days; reports 913 fresh cases, 1316 recoveries and 13 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 12,597 (less than 13,000 after 714 days)
Death toll: 5,21,358
Daily positivity rate: 0.29%Total vaccination: 1,84,70,83,279 pic.twitter.com/ljFlSgLiap
— ANI (@ANI) April 4, 2022
जान लें कि भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) गिरकर 0.29 फीसदी हो गया है. वहीं कोविड-19 का वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है.
ये भी पढ़ें- यहां 50 साल से महिलाओं ने कर रखी है शराबबंदी, जानिए मुहिम को कैसे मिली सफलता?
भारत में अब तक कोरोना के 79 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,14,823 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,95,089 हो गई है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. अब तक 1,84,70,83,279 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
LIVE TV