भारत पर Coronavirus का सबसे बड़ा अटैक, अब 24 घंटे में आए 3.32 लाख नए केस; 2263 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1888897

भारत पर Coronavirus का सबसे बड़ा अटैक, अब 24 घंटे में आए 3.32 लाख नए केस; 2263 लोगों की मौत

Corona Cases In India Today: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का तांडव जारी है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का तांडव जारी है और नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए और गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के दौरान देश में कुल 3.32 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए.

  1. 24 घंटे में 332730 लोग हुए संक्रमित
  2. इस दौरान 2263 लोगों की जान गई
  3. भारत में 2428616 एक्टिव केस मौजूद
  4.  

24 घंटे में 332730 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश में एक्टिव केस 24 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 83.92 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 24 लाख 28 हजार 616 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 14.93 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच दर्दनाक हादसा, हॉस्पिटल के ICU वॉर्ड में लगी आग; 12 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं और राज्य में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 67013 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 568 मरीजों की मौत हो गई और 62298 लोग ठीक भी हुए. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है, जिसमें से 33 लाख 30 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 लाख 99 हजार 858 एक्टिव केस मौजूद हैं.

दिल्ली में भी जारी है कोरोना का कहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का कहर जारी है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटे में संक्रमण के कुल 26169 मामले आए, जबकि इस दौरान 306 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9 करोड़ 56 लाख 348 हो गई है और मौत का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. गुरुवार को दिल्ली में 19609 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 851537 हो गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल 91,618 एक्टिव केस मौजूद हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news