VIDEO: जम्‍मू-कश्‍मीर में 70 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों से भरी स्‍कार्पियो और फिर ...
topStories1hindi488741

VIDEO: जम्‍मू-कश्‍मीर में 70 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों से भरी स्‍कार्पियो और फिर ...

सीआरपीएफ के जवानों ने जान पर खेलकर बचाई स्‍कार्पियो में मौजूद 9 पर्यटकों की जान.

नई दिल्‍ली: जम्‍मू से पटनीटॉप जा रही एक स्‍कार्पियो सड़क पर पड़ी बर्फ से फिसलकर 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे का शिकार हुई स्‍कार्पियो में 9 पर्यटक सवार थे. गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उसी समय मौके से सीआरपीएफ की एक क्विक रिएक्‍शन टीम गुजर रही थी. सीआरपीएफ की क्विक रिएक्‍शन टीम बिना समय गंवाए खाई में उतरी और स्‍पार्कियो में फंसे सभी पर्यटकों को बाहर निकाला. इस हासदे का शिकार हुए सभी पर्यटकों को बटोटे के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news