संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान, मचा बवाल
Advertisement

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान, मचा बवाल

अपने संसदीय क्षेत्र के सिकंदराबाद इलाके में शर्मा की विवादित टिप्पणी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

.(फाइल फोटो)

नोएडा: केंद्रीय संस्कृति मंत्री और बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर में एक चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को “पप्पू” और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को “पप्पू की पप्पी” कहा, जिसे लेकर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया की और इसे निंदनीय बताया. अपने संसदीय क्षेत्र के सिकंदराबाद इलाके में शर्मा की विवादित टिप्पणी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें वह न सिर्फ गांधी परिवार के राजनेताओं बल्कि बसपा अध्यक्ष मायावती, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत क्षेत्रीय नेताओं की आलोचना करते हुए दिख रहे हैं.

बीजेपी और राहुल गांधी के विरोधी अक्सर आम बोलचाल की भाषा में उनका मजाक “पप्पू” कहकर उड़ाते हैं. शर्मा ने 16 मार्च को अपने समर्थकों को दिये भाषण में कहा, “पप्पू कहता है मैं प्राइम मिनिस्टर बनूंगा...मायावती, अखिलेश यादव, पप्पू..और अब ‘पप्पू की पप्पी’ भी आ गयी है. वो प्रियंका क्या पहले हमारे देश की बेटी नहीं थी क्या, कांग्रेस की बेटी नहीं थी क्या, आगे नहीं रहेगी क्या? क्या नया लेके आयी है?” यह वीडियो तब से ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रहा है.

शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय राजनेताओं जैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कर्नाटक के समकक्ष एच डी कुमारस्वामी से स्थानीय लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा भले ही वे “यहां आकर नाचें या गाएं”. मंत्री ने कहा, “अगर ममता बनर्जी यहां कथक करें, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आएं और यहां गाना गाएं, उन्हें कौन सुनने जा रहा है?” उनके पास सिर्फ 72 सीटें (लोकसभा में) हैं . 

उन्हें 200 और (बहुमत के लिये) कहां से मिलेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने इस टिप्पणी के लिये मंत्री की आलोचना की है. गुर्जर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “जैसे उनके विचार हैं, वैसे ही उनके शब्द हैं. ऐसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए शर्मा जी ने एक महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है.

यह निंदनीय है. भाजपा को खुद उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी चाहिए . ” संपर्क किये जाने पर केंद्रीय मंत्री के एक प्रतिनिधि ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. शर्मा ने अपने भाषण में यह भी दावा किया कि विपक्षी नेता केंद्र में एक मजबूत नहीं बल्कि कमजोर सरकार चाहते हैं.  वे “पप्पू” का समर्थन करना चाहते हैं, जो पप्पू बनकर ही रह गया है.

उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार को शीर्ष पर रखने के लिये कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने पूछा, “पहले नेहरू, फिर राजीव गांधी, फिर संजय गांधी, उसके बाद राहुल और अब प्रियंका और अगर कोई और होगा, तो वह भी गांधी ही होगा. क्या वह देश पर कोई एहसान कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अगर आप उनसे उपर उठना चाहते हैं, तो आप सिर्फ एक बाघ को देख सकते हैं और वह हैं (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी.” गौतमबुद्ध नगर सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होना है. 

Trending news