'दंगल' स्टार जायरा वसीम ने फेसबुक पर मांगी माफी, कहा-'खुद पर गर्व नहीं'
Advertisement
trendingNow1315826

'दंगल' स्टार जायरा वसीम ने फेसबुक पर मांगी माफी, कहा-'खुद पर गर्व नहीं'

फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में माफी मांगी है। जायरा ने कहा है कि उन्हें खुद पर गर्व नहीं है। फिल्म में गीता फोगाट के बचपन के किरदार के लिए जायरा ने काफी वाहवाही बटोरी है। इसके अलावा जायरा ने 10वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जायरा सोशल मीडिया में ट्रोल की जाने लगीं। जायरा की माफी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जायरा ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है।

'दंगल' स्टार जायरा वसीम ने फेसबुक पर मांगी माफी, कहा-'खुद पर गर्व नहीं'

नई दिल्ली : फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में माफी मांगी है। जायरा ने कहा है कि उन्हें खुद पर गर्व नहीं है। फिल्म में गीता फोगाट के बचपन के किरदार के लिए जायरा ने काफी वाहवाही बटोरी है। इसके अलावा जायरा ने 10वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जायरा सोशल मीडिया में ट्रोल की जाने लगीं। जायरा की माफी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जायरा ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है।

जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे कश्मीर का रोल मॉडल बताया जा रहा है, लेकिन मैं कोई रोल-मॉडल नहीं हूं। उन्होंने लिखा है कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे नक्शे-कदम पर चले। मैं खुले तौर पर माफी मांगती हूं। मैं जानती हूं कि मेरे व्यवहार और हाल ही में जिनसे मैं मिली हूं उसकी वजह से कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैंने गैर-इरादतन ठेस पहुंचाया है। मैं पिछले छह महीने की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें यह बताना चाहती हूं कि मैं उनकी भावनाओं को समझती हूं। साथ ही मैं उम्मीद करती हूं कि लोग यह भी समझेंगे कि इस दौरान ऐसी स्थितियां आई जिन पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था।'

जायरा ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि लोग यह याद रखेंगे कि मैं अभी 16 साल की लड़की हूं और मेरे साथ उसी तरीके से व्यवहार करेंगे। मैंने जो किया है उसका मुझे दुख है लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे।'

पोस्ट में जायरा ने आगे लिखा है कि कुछ चीजें और भी हैं जिन्हें साफ कर देना जरूरी है। सबसे पहले और महत्वपूर्ण बात यह है कि कश्मीरी युवाओं के लिए मुझे एक रोल मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे अपना रोल मॉडल समझे अथवा मेरे नक्शेकदम पर चले। मैं युवाओं से कहना चाहती हूं कि असली रोल मॉडल्स बाहर हैं। मुझे रोल मॉडल बनाना उनका अपमान होगा और उनका अपमान हमारा अपमान होगा। लोगों को ये बातें समझाने के लिए मेरी तरफ से यह एक कबूलनामा है।'

अपने इस पोस्ट के सुर्खियां बनने पर जायरा ने उसे डिलीट कर दिया और उन्होंने एक नया पोस्ट लिखा, 'मेरे पिछले पोस्ट के बारे में, मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि यह इतना बड़ा मुद्दा कैसे बन गया। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई और अचानक यह एक बड़ा समाचार बन गया है। मैं बार-बार यही लोगों से कह रही हूं कि मुझ पर किसी चीज के लिए किसी ने दबाव नहीं डाला। इस पोस्ट को किसी के खिलाफ नहीं समझना चाहिए। मैं केवल यह बताना चाहती थी कि जो मैंने किया उससे लोग नाखुश न हों। मेरी मीडिया और सभी से गुजारिश है कि वह इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें। न तो मुझ पर किसी ने दबाव डाला और न ही मैं किसी के खिलाफ हूं। उम्मीद है कि इस पोस्ट से सभी चीजों पर विराम लग जाएगा।'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में जायरा को नौजवानों की प्रेरणा बताया था। हालांकि, नेशनल कांफ्रेस और बीजेपी ने जायरा को ट्रोल करने वालों की निंदा की है और उसे सुरक्षा देने की बात की है।

 

Trending news