ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाऊद इब्राहिम के भाई को किया गिरफ्तार, पहले से ही जेल में है बंद
Advertisement
trendingNow11101558

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाऊद इब्राहिम के भाई को किया गिरफ्तार, पहले से ही जेल में है बंद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. 

फाइल फोटो

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया गया है.

  1. मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार
  2.  प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में किया गिरफ्तार
  3. जेल में पहले से था बंद कासकर

ठाणे जेल में बंद था कासकर

अधिकारियों के मुताबिक, कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था.

कासकर के हिरासत की मांग कर सकता है ED

प्रवर्तन निदेशालय नए मामले में भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है. कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ED ने यह कार्रवाई की है.

कई जगहों पर की गई थी छापेमारी

इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से संबंधित परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ED ने छापेमारी के बाद कुरैशी से पूछताछ भी की थी,

NIA ने दर्ज की थी FIR

ED का यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहिम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.

(इनपुट-भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news