दिल्ली चुनाव: वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तैयार, सेल्फी प्वाइंट्स समेत ये हैं खास इंतजाम
Advertisement

दिल्ली चुनाव: वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तैयार, सेल्फी प्वाइंट्स समेत ये हैं खास इंतजाम

विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

दिल्ली में पिंक कलर से मतदान केंद्र सजाया गया है.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मॉडल पोलिंग बूथ से लेकर पिंक बूथ तक न सिर्फ मतदान केंद्रों को सजाया गया है बल्कि मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. दिल्ली के महात्यौहार की तैयारियां जोरों पर हैं और त्यौहारों पर जैसे घर सजाए जाते हैं वैसे ही इन मतदान केंद्रों को सजाया गया है. गुब्बारों से लेकर फूलों तक पोलिंग बूथ की सजावट में कोई कमी नहीं रखी जा रही है.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 13750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से कई मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें वोटर्स के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खास इंतजाम किए गए हैं. इसमें रेड कारपेट, फूलों से सजावट के साथ साथ डॉक्टर्स की सुविधा भी मौजूद है. कई पोलिंग बूथ पर खास सेल्फी प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इन प्वाइंट्स को खास तौर पर वोटिंग थीम पर बनाया गया है जहां आप वोट करके सेल्फी ले सकते हैं.

fallback

सजावट के साथ-साथ इन पोलिंग बूथ्स पर मतदाताओं के लिए कई और इंतजाम किए गए हैं. जैसे दिव्यांगों और बूढ़े लोगों के लिए व्हीलचेयर, सीसीटीवी, मेडिकल एरिया, वेटिंग एरिया. यहां की पोलिंग स्टेशन को भी बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. इतना ही नहीं सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात लोगों के रात में रुकने का भी इंतजाम किया गया है.

पिंक कलर से सजाए गए पिंक मतदान केंद्र खास तौर पर महिलाओं द्वारा ही संचालित किए जाते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सफल रहे पिंक पोलिंग बूथ के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हर चुनाव क्षेत्र में इस तरह से पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर इलेक्शन स्टाफ सिर्फ महिलाएं होंगी. कई आदर्श मतदान केंद्रों में वोट देने पर मतदाताओं को तोहफा भी दिया जाएगा.

Trending news