पंजाब में घमासान के बीच आया अरविंद केजरीवाल का बयान, कांग्रेस की बढ़ जाएगी टेंशन
Advertisement
trendingNow1996306

पंजाब में घमासान के बीच आया अरविंद केजरीवाल का बयान, कांग्रेस की बढ़ जाएगी टेंशन

2 दिनों के पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब में ईमानदार सरकार देगी और आप ही पंजाब को स्थिर सरकार दे सकती है.

अरविंद केजरीवाल 2 दिनों के पंजाब दौरे पर हैं.

चंडीगढ़: अगले साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब में ईमानदार सरकार देगी और आप ही पंजाब को स्थिर सरकार दे सकती है.

  1. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा
  2. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की राजनितिक अस्थिरता दुर्भाग्यपूर्ण
  3. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम चन्नी को सलाह भी दी

पंजाब की राजनितिक अस्थिरता दुर्भाग्यपूर्ण: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'पंजाब की राजनितिक अस्थिरता दुर्भाग्यपूर्ण है और सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. इन्होंने सरकार को गंदा तमाशा बना दिया है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ही पंजाब को स्थिर सरकार दे सकती है.' उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों को ऐसा सीएम फेस दूंगा, जिनपर आप को गर्व होगा.'

अरविंद केजरीवाल की पंजाब सीएम चन्नी को सलाह

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सलाह दी और कहा कि चन्नी साहब को कहना चाहता हूं कि पांच चीजों पर तुरंत कार्रवाई करें. केजरीवाल ने कहा, 'उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने दागी अफसर-मंत्री लिए है. उनको तुरंत हटाएं. बरगाड़ी काण्ड को लेकर पंजाब की जनता नाराज है. मास्टरमाइंड की सजा नहीं हुई. चन्नी साहब चौबीस घंटे के अंदर अरेस्ट कर सकते है. कप्तान साहब के वादों को पूरा करें नहीं तो कहें कि कप्तान ने झूठे वादे किया. बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दें और किसानों के लोन माफ करें. इसके अलावा पावर परचेज एग्रीमेंट कैंसिल करें. मैंने 49 दिनों में दिल्ली में जो काम किए वो चन्नी साहब भी कर सकते हैं.'

लाइव टीवी

Trending news