Uttarakhand की Factory में बनते थे Fake Remdesivir Injection, Delhi Police ने कार्रवाई कर 5 को दबोचा
Advertisement
trendingNow1892364

Uttarakhand की Factory में बनते थे Fake Remdesivir Injection, Delhi Police ने कार्रवाई कर 5 को दबोचा

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आरोपी रेमडेसिवीर इंजेक्शन नकली इंजेक्शन को 25000 रुपये में बेचते थे. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी अब तक 96 के आसपास नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की किल्लत के बीच इसकी कालाबाजारी जमकर हो रही है. कहीं-कहीं तो रेमडेसिविर के नाम पर लोगों को कुछ और थमाकर ठगी की जा रही है. अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की है. 

  1. उत्तराखंड के कोटद्वार में चल रही थी फैक्ट्री
  2. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
  3. महंगे दामों में बेचते थे नकली इंजेक्शन

Factory से मशीन बरामद 

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के कोटद्वार में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर उसे बेचते थे. क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारतद्वज की टीम ने जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार की एक फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डिब्बे और  मशीन बरामद की है. पुलिस टीम यह पता लगा रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें -Coronavirus: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की पहचान कर कड़ाई बरती जाए

25000 रुपये में बेचते थे 

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी अब तक 96 के आसपास नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली इंजेक्शन को 25000 रुपये में बेचते थे. इससे पहले, लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने ऐसे ही एक और गिरोह को पकड़ा था, जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर बेच रहा था.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news