दिल्ली: 10 मंजिला इमारत में लगी आग, 110 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1542525

दिल्ली: 10 मंजिला इमारत में लगी आग, 110 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि कुछ निवासियों ने सांस लेने में हल्की घुटन होने की शिकायत की, लेकिन चिकित्सकीय मदद की जरूरत नहीं पड़ी. 

आग से करीब 100 निवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ.

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में 10 मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगने की घटना से जहां एक ओर बिल्डिंग में अफरा तफरा मच गई वहीं अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने कंट्रोल में लिया. 

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि बुधवार की रात लगी इस आग से करीब 100 निवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि कुछ निवासियों ने सांस लेने में हल्की घुटन होने की शिकायत की, लेकिन चिकित्सकीय मदद की जरूरत नहीं पड़ी. 

fallback

अधिकारी ने कहा कि आग बुधवार की रात एक बजे अपार्टमेंट के पांचवे तल पर लगी और अन्य तलों पर फैल गई. अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया. अधिकारी ने कहा कि फर्नीचर और घर के अन्य सामानों को नुकसान पहुंचा है. आग के कारणों को पता लगाया जा रहा है.

Trending news