दिल्ली: सीलमपुर हिंसा मामले में 10 और लोगों को किया गया अरेस्ट, अब तक 18 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1612200

दिल्ली: सीलमपुर हिंसा मामले में 10 और लोगों को किया गया अरेस्ट, अब तक 18 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

(फाइल फोटो साभार - रॉयटर्स)

नई दिल्ली: सीलमपुर (Seelampur) हिसा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 10 और लोगों को ग्रिफ्तार किया है. बुधवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने वालों की संख्या 18 हो गई है. 

जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं और इनमें से 4 का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है. इन पर आरोप है कि इन्होंने गाड़ियों पर पथराव किया ओर बाइक को आग के हवाले किया था साथ ही पुलिस बूथ में आग लगाई. 

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), 2019 के विरोध में दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी के मामले में मंगलवार देर रात तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं.  

मंगलवार को सीलमपुर में उपजी हिंसा में 12 पुलिसकर्मियों और कुछ बच्चों समेत कुल 34 लोग घायल हुए. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के तीन कर्मी भी घायल हुए हैं. एक पुलिसकर्मी को पीटा गया और उसका वायरलेस सेट छीन लिया गया.

Trending news