सड़क पर चलती है ऑटो एम्बुलेंस, सवारी बिठाने के साथ ही लोगों की मदद भी करती है
हरजिंदर सिंह ने ज़ी न्यूज़ को बताया की सन 1976 से वो दिल्ली में ऑटो चलाते हैं..और अपने ऑटो के पीछे लिखवा रखा है की ' फ्री एम्बुलेन्स ' और ' शुगर की दवाई फ्री दी जाती है' और अपना मोबाइल नम्बर भी लिखवा रखा है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की भागम-भाग भरी लाइफ में जहां किसी के पास किसी दूसरे के लिए टाइम नहीं है ,जहां जरुरतमंद लोगों को नजर अंदाज कर लोग आगे बढ़ जाते हैं. वहीं इसी दिल्ली की सड़क पर एक ऐसा ऑटो भी चलता है भी जो सवारी लेकर जाने का काम तो करता ही है साथ ही लोगों की मदद भी करता है. हम यूं कहें कि ये ऑटो नहीं ये 'ऑटो एम्बुलेन्स' है तो यह गलत नहीं होगा. ये ऑटो अब तक कई घायल लोगों की मदद कर चुका है. इस ऑटो के ड्राइवर सरदार हरजिंदर सिंह ने अपने 76 साल की उम्र ऐसे लोगों की जान बचाई. कई बार ऐसा हुआ कि अगर हरजिंदर उस वक्त वहां नहीं होते तो उस शख्स की जान नहीं बच पाती.