शिवपाल से सियासी गठजोड़ की संभावना से बसपा का इंकार
Advertisement
trendingNow1319299

शिवपाल से सियासी गठजोड़ की संभावना से बसपा का इंकार

बहुजन समाज पार्टी ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से किसी सियासी गठजोड़ की संभावना से इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुमराह करने के लिए शिवपाल के बसपा से संपर्क में होने की बात कहते हैं।

शिवपाल से सियासी गठजोड़ की संभावना से बसपा का इंकार

बलिया (उप्र) : बहुजन समाज पार्टी ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से किसी सियासी गठजोड़ की संभावना से इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुमराह करने के लिए शिवपाल के बसपा से संपर्क में होने की बात कहते हैं।

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिवपाल को अपने दल के टिकट से चुनाव लड़ाते हैं तथा शिवपाल को वोट देते है। फिर गुमराह करने के लिये शिवपाल के बसपा के सम्पर्क में होने की बात कहते हैं।’ उन्होंने सपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देती है। अखिलेश बलात्कार के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे अपने मंत्री गायत्री प्रजापति का प्रचार करते हैं। ऐसे में उनसे गायत्री के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद करना बेमानी है।

मिश्र ने दावा किया कि चुनाव के तीन चरण में बसपा के अव्वल होने के संकेत से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं।

Trending news